Monday, December 21, 2009

जब कि तुम


जब कि तुम मेरी कुछ नहीं लगती
मैं जो तुम्हारा कुछ नहीं लगता
क्यों सोचता हूँ मैं अक्सर तुम्हारे बारे में.
तुम चांदनी सी उतरती हो जब
पूनम की रात उजली चुनरी में
मैं बचाना चाहता हूँ तुम्हारा दामन
अँधेरे के कलुषित दाग से
ना जाने क्यों
जब कि तुम मेरी कुछ नहीं लगती
मैं जो तुम्हारा कुछ नहीं लगता
क्यों सोचता हूँ मैं अक्सर तुम्हारे बारे में.

स्वयं को ना पहचान सका अब तक
स्वयं के प्रकाश में ,
स्वयं को पहचानने की आस में
अक्सर ढूँढने लगता हूँ अपना
अस्तित्व तुम्हारी आँखों की असीम गहराइयों में
यूं ही अनायास
जब कि तुम मेरी कुछ नहीं लगती
मैं जो तुम्हारा कुछ नहीं लगता
क्यों सोचता हूँ मैं अक्सर तुम्हारे बारे में.

जिस रात तुम आई थी
पहली बारिश में भीगी
माटी की सी महक सी
मेरे सपने में ,
वही सपना आज तक सहेज कर
रखा है अपनी पलकों पर
आने वाली हर रात के लिए
और आज भी मुन्तजिर हूँ तुम्हारा
जब कि तुम मेरी कुछ नहीं लगती
मैं जो तुम्हारा कुछ नहीं लगता
क्यों सोचता हूँ मैं अक्सर तुम्हारे बारे में.

@ अजीत पाल सिंह दैया

THE PLANETS


One day
We were strolling
On the moon,
We traversed and traversed
In the every nook and corner.
Finally, when we got tired
We sat on a plateau.
Suddenly, Priya picked some
round shaped pebbles
and told me she
Yeah, let us play
And started we playing the marbles.
When about to lose I was
I started to cheat
But she got the clue
Filled with immense anger
She threw the marbles
In the sky.
Those marbles are still revolving
As nine planets!!!!

चन्द्र यान


That day
I was on the moon
Desperately missing you, Priya
I was drinking, drinking and drinking.
There kept I plenty of ice
In an ice box
For pouring in my drink.
Probably, that ice box had toppled down
And the ice thawed
And spilt over the moon's surface.
No wonder!
The Chandrayan detected that water
On the moon.
But I do wonder
Why the Chandrayan has not found
The empty bottles of Champagne
And shattered glasses there.

@ AJIT PAL SINGH DAIA