Wednesday, August 7, 2013

बारिश



कुछ नज़्में
मेज़ के नीचे छुप गईं
कुछ शेर
सिमट कर एक कोने में
दुबक गए...
शायर के घर की छत है
बारिश में टपकेगी ही!
-APSD

The Planets

One day
We were strolling
On the moon,
We traversed and traversed
In the every nook and corner.
Finally, when we got tired
We sat on a plateau.
Suddenly, Priya picked some
round shaped pebbles
and told me she
Yeah, let us play

And started we playing the marbles.
When about to lose I was
I started to cheat
But she got the clue
Filled with immense anger
She threw the marbles
In the sky.
Those marbles are still revolving
As nine planets!!!!

-APSD 

चाँद पर बारिश

उस दिन
हम चाँद पर थे , 

उसने बित्ते भर का गड्डा खोदा,
अपने पर्स से निकालकर
इमली का एक बीज
गड्डे में रख
ढांप दिया मिटटी से .
मैंने कहा-
पागल हो गयी हो प्रिया !
चाँद पर बीज बो रही हो ? 

प्रिया ने चुप रहने का इशारा किया
और हल्के से मुस्कुरायी.
वह घुटनों के बल बैठी,

आकाश की ओर उठे
उसके दोनों हाथ, 

खुदा से एक मुख्तसर सी
गुजारिश हुई, 

और..........
...
उस रोज पहली दफा
चाँद पर बारिश हुई

-ajit pal singh daia

'धूप'

सदियों से तड़प रहा हूँ मैं
केवल एक टुकड़ा धूप के लिए
मुझे घोर आश्चर्य है कि
इतने लम्बे इंतजार के बाद भी
मेरा घर धूप से महरूम है !
मेरे घर के सारे दरीचे दरवाजे
हमेशा से ही खुले हुए हैं .
टाट के परदे भी नहीं लगाये हैं मैंने
दीवार की जगह भी खली रखी है मैंने
तो कमरों की छत भी खोल रखी है मैंने
पता नहीं किस तरफ से
एक टुकड़ा धूप आ जाये मेरे घर में .
आश्चर्य की बात है
इतने जतन के बाद भी
मैं आज तक तरस रहा हूँ
एक टुकड़ा धूप के लिए .
सूरज पर मेरा विश्वाश अडिग है
कभी मन में संदेह नहीं हुआ कि
सूरज मेरे प्रति दुभांत रखता है
उसी ने वंचित कर रखा है मुझे
एक टुकड़ा धूप से
कोई साजिश रचकर .
नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए
नहीं यह नहीं हो सकता
हरगिज़ नहीं हो सकता .
उसने तो ज़रूर रखा होगा
एक टुकड़ा धूप मेरे घर के लिए
और ज़रूर भेज दिया होगा
किरण के साथ .
कही किरण तो विश्वासघातिनी नहीं
हो सकता हो मेरा एक टुकड़ा धूप का
दे आयी हो किसी और को वह .
ओह ! सड़क के उस पर
वह अट्टालिका इतनी दीप्त है !
देखूं तो ज़रा
यह क्या ?
उस कनक महल के रेशमी पर्दों के पीछे
कडवा सच नज़र आता है .
सूरज तो शायद निर्दोष हो
पर सचमुच
यह किरण का विश्वासघात है
मेरा एक टुकड़ा धूप
उस भव्य अट्टालिका में कैद है.
-APSD