Friday, July 10, 2009

सन सेट पॉइंट

याद है प्रिया
पिछले साल
सन सेट पॉइंट पर
तुम जिस कीकर के
दरख्त से
सट कर खड़ी हुई थी ,
लोग कहते हैं
उस दरख्त से चन्दन की
महक आने लगी है।
@अजीत पाल सिंह दैया

2 comments: