Thursday, May 21, 2009

चाँद से

अमावस की रात
छत पर खड़ी तुम
चाँद सी दिखती हो
एक दिन
चाँद पर जाऊंगा मैं
और झांकुंगा
तुम्हारे आँगन में ,
देखूंगा कि तुम
चाँद से कैसी दिखती हो!
अजीत पाल सिंह दैया

No comments:

Post a Comment