Tuesday, March 31, 2009

बरसात की शाम


बरसात की उस शाम

छत पर खड़े होकर

धनुक को निहारते हुए

मुझे लगा कि

तुम मुस्कुराई हो

अपने गांव में

रोटी रोटी बेलते बेलते

मुझे याद करते

विस्मित सी

ठहरी हुई लम्हा लम्हा

ह्श्श ! ! ! !
तवे पर रखी

तुम्हारी रोटी जल रही है

दालान में बेठी

तुम्हारी माँ महसूस कर रही है ।


अजीत पाल सिंह दैया

5 comments:

  1. ब्लोगिंग जगत में स्वागत है
    लगातार लिखते रहने के लि‌ए शुभकामना‌एं
    जितनी अच्छी कविता उतने ही अच्छे चित्र है । बधाई !

    ReplyDelete
  2. ब्लोगिंग जगत में स्वागत है
    लगातार लिखते रहने के लि‌ए शुभकामना‌एं
    जितनी अच्छी कविता उतने ही अच्छे चित्र है । बधाई !
    http://tarachandkitruestory.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. bahut achha likha hai apne..aur ummid hai ki age bhi is se badhiya lekh likhte rahenge....bahut bahut subhkamnay...sankar-shah.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. सादर अभिवादन
    सबसे पहले तो आपकी रचना के लिए ढेरो बधाई
    ब्लोग्स के नए साथियो में आपका बहुत बहुत स्वागत

    चलिए एक मुक्तक से अपना परिचय करा रहा हूँ

    चले हैं इस तिमिर को हम , करारी मात देने को
    जहां बारिश नही होती , वहां बरसात देने को
    हमे पूरी तरह अपना , उठाकर हाथ बतलाओ
    यहां पर कौन राजी है , हमारा साथ देने को

    सादर
    डा उदय ’मणि’ कौशिक
    http://mainsamayhun.blogspot.com

    ReplyDelete
  5. अच्छी कविता, स्वागत ब्लॉग परिवार में.

    ReplyDelete